३. बुद्धिमान मेमना कक्षा ५ हिंदी टेक्स्टबुक और वर्क बुक सोलुशन
प्र . १ कोष्ठक से उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थांनी की पूर्ति करो :
१) एक घने जंगल के गुफा मे एक नन्हा मेमना अपने मां – बाप के साथ रहता था
२) पुरा जंगले बडे बडे बघो और चालक निर्दयी गीदाडो से भरा हुं ठ
३) मेमन बडा हो रहा था और चाहता था की ——– देखे
४) अगली सुबह _______ वापस आया , लेकिन गुफा के बहार ही रुक गया
५ बाघ बोला, ‘कौन-सा जानवर है,जो एक साथ पचास ————कहा सके ?
६) जब बाघ गुफा के पास पहुंचा , तो बकरी ने मेमने के कण _______
प्र.२. दिए गए पर्यायो से उचित उत्तर चुनकर लिखो:
१) हर सुबह , अपने बेटे को गुफा में छोड़कर दोने _______
२) जब मेमने ने देखा की रत हो गई है , तो उसने ____________
३) चलते – चलते मेमना किसी _________
४) उसने मुझे खाने के लिए _________
५) बहुत दिनों बाद जंगल के प्राणियों को अपनी _________
प्र. ३ सही विधान के सामने ✔ का और गलत विधान के सामने X का चिन्ह लगाओ.
१) मेमना एक दिन सबेरे- सबेरे गुफा से निकल कर बहुत दूर चला गया |
२) मेमना गीदड़ की गुफा में घुस गया
३) मेमने ने में-में- करते हुए गीदड़ को जवाब दिया
४) गीदड़ ने बाघों के सरदार से कहा की मेरी गुफा में अजीब-सा जानवर छिपा बैठा है
५ ) मेमने ने अपने माता पिता को गिदाद्वाला किस्सा सुनाया |
प्र. ४ निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखो :
१) माँ-बाप ने मेमने से क्या कहा था ?
उत्तर :- माँ -बाप ने मेमने से कह रखा था की , वह गुफा से बाहर कभी भी कदम ना, रखे और नाही उसके वहां होने का किसी को पता चले |
२) गीदड़ की सिट्टी – पिट्टी कब गुम हो गई ?
उत्तर : जब मेमने ने खूंखार आवाज में जवाब दिया की मैं शेर का मामा हूँ | और मैं एक साथ अपने भोजन में पचास बाघों को खाता हूँ | तब ये सुनकर गीदड़ की सिट्टी – पिट्टी गुम हो गई
३) बकरी और बकरा गुफा तक कैसे पहुंचे ?
उत्तर :- बकरी और बकरा बेटे के नन्हे खुरों के निशानों पर चलते चलते
दोनों उसी गुफा तक जा पहुँचे
४) बाघ गुफा के सामने से क्यों भाग खड़ा हुआ?
उत्तर : जब बाघ ने सुना की, गीदड़ के पचास बाघों का इंतजाम करने के लिए भेजा है | तब बाघ को अपने मृत्यु का भय हुआ और वह भाग खड़ा हुआ |
५) ‘बुद्धिमान मेमना’ कहानी में तुम्हे कौनसी बात सबसे अच्छी लगी ?
उत्तर :- बुद्धिमान मेमना कहानी में हमें मेमने की बात अच्छी लगी क्योंकि संकट के समय में अपनी बुद्धिमानी से न केवल अपनी जान बचाई | बल्कि अपने से ज्यादा बलशाली जानवर को भाग जाने पर मजबूर कर दिया |
मुक्तोत्तरी प्रश्न
विद्यालय छूटने पर तुम्हारा कोई परिचित / अपरिचित तुम्हे लेने आया है | तुम्हारे माता- पिता ने इस बारे में तुम्हे नहीं बताया है | तुम क्या करोगे ? बताओ |
उत्तर : हम उस व्यक्ति के साथ न हो जायेंगे और वही पर अपने माता पिता का इंतजार करेंगे |
अभ्यास २
१) निम्नलिखित शब्दों को प्रथम वर्णानुसार वर्णमाला के क्रम में लिखो :
उत्तर:- आदेश , राव , अंक , गुफा , गीदड़ , चालाक , छत , जंगल , दूर , बाघ , भैस , मेमना , विशाल , सरदार .