Class 5 Hindi Term 2  chapter 1 संगणक ( Sangnak Computer) 

प्र . २ संगणक के निम्नलिखित भागों के नाम लिखो :

१) इनका उपयोग अक्षर टाइप करने के लिए होता है – की – बोर्ड

२) इस पर लिखावट, चित्र अदि देखे जाते है – मॉनिटर

३) इससे – गाने संवाद सुने जा सकते है – स्पीकर

४) इससे चित्र आदि बनाया जा सकता है – माउस

५) इसे संगणक का दिमाग कहा जाता  है – सी.पी.यू.

६) यह बिजली चली जाने पर भी कुछ देर संगणक को जिंदा रखता है – यू. पी. एस .

७)  इससे सामग्री की छपी हुई प्रति प्राप्त की जा सकती है – प्रिंटर

प्र. ३. निचे दिए गए चित्र देखो और प्रश्नों के उत्तर लिखो:

१) इस छात्र की उंगली और उसका हाथ संगणक पर कहाँ है ?

उत्तर :- इस छात्र की उंगली की- बोर्ड और हाथ संगणक के माउस पर है.

२) यह छात्रा क्या कर रही है ?

उत्तर :- यह छात्रा अक्षर टाइप कर रही है .

3) यह छात्रा क्या कर रही ही ?

उत्तर :- यह छात्रा टाईप कर रही है

४) ये विद्यार्थी क्या कर रहे है ?

उत्तर :- ये विद्यार्थी संगणक पार काम कर रहे है.

५) यह लडकी संगणक पर क्या कर रही है ?

उत्तर :- यह लडकी संगणक पर्र माउस का प्रयोग कर रही है

६) यह लडका क्या कर रहा है ?

उत्तर:- यह लडका संगणक पर खेल रहा है.